जहानाबाद, जुलाई 17 -- अरवल, निज संवाददाता। खनन विभाग के द्वारा बिना ढक कर ट्रक चालक के द्वारा लघु खनिज का उपयोग करने के मामले में एनएच 139 से पांच ट्रक को जब्त किया गया है। इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि इस मामले में पांचों ट्रक से 25- 25 हजार रुपया फाइन किया गया है। जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि फाइन का राशि जमा करने के बाद ही ट्रक को छोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि खनन विभाग के द्वारा लगातार अभियान चलाकर इस तरह की कार्रवाई की जाएगी ताकि बिना ढके कोई भी ट्रक बालू गिट्टी का आवागमन नहीं कर सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...