सहारनपुर, जनवरी 25 -- सहारनपुर। दिल्ली रोड पर डीआईजी आवास और सिविल लाइन पुलिस चौकी के सामने स्थित टाटा समूह के कैरेटलेन डायमंड शोरूम में हुई करोड़ों की चोरी का खुलासा करना पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। खुलासे के लिए पांच टीमों को लगाया गया है। टीमों ने कर्मचारियों सहित कई संदिग्धों पूछताछ की है। वहीं क्षेत्र में लगे 50 से अधिक सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाली, लेकिन तीसरे दिन भी नतीजा शून्य ही रहा। वहीं, पुलिस अधिकारी जल्द वारदात का खुलासा करने का दावा कर रहे हैं। गौरतलब है कि 22 जनवरी की रात चोरों ने डीआईजी आवास और कोतवाली सदर बाजार की सिविल लाइन पुलिस चौकी के ठीक सामने स्थित शोरूम को निशाना बनाकर पुलिस को खुली चुनौती दी। पॉश इलाके में हुई इस चोरी से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। शोरूम मैनेजर अंकित की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदम...