आगरा, सितम्बर 9 -- शिक्षा विकास समिति के तत्वावधान गत दिवस महिला संत मदर टेरेसा की जयंती के उपलक्ष में आयोजित हुई सुलेख प्रतियोगिता का सोमवार को परिणाम घोषित किया गया। पुरस्कार वितरण ज्ञान दीप विद्या मन्दिर स्कूल में हुआ। समिति के संयोजक अनिल सिंह राठौर ने बताया कि विभिन्न वर्गों में हुई प्रतियोगिता में साक्षी पाल, पलक गुप्ता, अरुबी प्रथम, अरनव द्वितीय, मान्यता तृतीय, छवि प्रथम, रूपेंद्र द्वितीय, मोहित तृतीय, शिवानी प्रथम, देव द्वितीय, नंदिनी तृतीय, अनंत प्रथम, आदित्य द्वितीय, प्रयांशु तृतीय, प्रतिष्ठा प्रथम, रिया द्वितीय, आरव तृतीय स्थान पर रहे, सभी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...