लोहरदगा, नवम्बर 29 -- भंडरा, प्रतिनिधि। लोहरदगा भंडरा के पलमी गांव के समीप पुलिस ने शनिवार को टर्बो ट्रक को करीब पांच टन अवैध कोयले के साथ जब्त किया है। अवैध रूप से कोयला तस्करी की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलते पर भंडरा थाना प्रभारी रवि रंजन ने गश्ती दल को तुरंत सिसई भंडरा मुख्य पथ मे भेजा। जहां पलमी गांव के समीप पुलिस ने ट्रक को पकड़ा। पुलिस को आते देखकर टरबो चालक पहले ही फरार हो गया था। पुलिस ट्रक को स्टार्ट कर भंडरा थाने ले आई। सूत्रों के अनुसार कोयला आपूर्तिकर्ता पुलिस को धूल झोकने के लिए कोयला के ऊपर ईट रख कर कोयला स्थानीय इंट भट्ठा में खपाते थे। इसे लेकर भंडरा थाना प्रभारी ने बताया कि इसमे संलिप्त सभी आरोपियों पर मामला दर्ज किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...