सीतापुर, जून 9 -- सीतापुर। मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत परिवार परामर्श केंद्र पुलिस लाइन सीतापुर में पति-पत्नी से संबंधित पारिवारिक विवादों को सुलझाकर पांच जोड़ों को विदा किया गया। कन्यादेवी पुत्री झब्बूलाल निवासी ग्राम महोलियाकला थाना सकरन जनपद सीतापुर, समरजहां पुत्री नसीर अहमद निवासी ग्राम उमरकालोनी तरीनपुर थाना कोतवाली नगर जनपद सीतापुर, अतीकुन पत्नी शरीफ निवासी ग्राम सराय पित्थु थाना हरगांव, दुर्गावती पुत्री रामचन्द्र निवासी ग्राम बाबूपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर व मोनी देवी पत्नी योगेन्द्र निवासी ग्राम चितरेहटा थाना मछरेहटा आपसी मतभेद दूर कर एक साथ रहने को राजी हुए। काउंसलिंग के दौरान प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र उनि मधु यादव, काउंसलर विकास वर्मा आदि थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...