बलरामपुर, जून 2 -- तुलसीपुर, संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर ये जारी विज्ञप्ति के अनुसार कर्नलगंज बुढ़वल रेल मार्ग पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य चल रहा है। जिस कारण गोरखपुर से बाया बलरामपुर ऐशबाग को जाने वाली टे्रन संख्या 15069-15070 इंटरसिटी एक्सप्रेस 31 मई से पांच जून तक स्थापित रहेगी। तुलसीपुर रेलवे अधीक्षक डीके राव ने बताया कि 31 मई को 15069 गोरखपुर से ऐशबाग को गई है। अब यह ट्रेन पांच जून को 15070 ऐशबाग से गोरखपुर के लिए प्रभावी होगी। छह जून से इंटरसिटी का संचालन नियमित हो जाएगा। इंटरसिटी ट्रेन बंद होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...