गोंडा, मई 17 -- गोण्डा , संवाददाता। आयुक्त कार्यालय सभागार में मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने मंडलीय अधिकारियों के बैठक कर स्थानीय निकायों के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने नगर निकायों में जनिहत से जुड़े कार्य व विकास पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को विभिन्न दिशा निर्देश दिये। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी 5 जून तक नगर निकायों में स्थित नालों की सफाई हर हाल में पूरा करा लिया जाए। जिससे बरसात में कहीं भी जल निकासी प्रभावित न हो और लोगों को समस्याओं का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि नाले की सफाई मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इससे जलभराव न हो। इसके साथ ही आयुक्त ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए सभी आमजन से अपील की है कि वह गर्मी के मौसम में अपने-अपने घर के सामने या आसपास जानवरों, पशु पक्षियों के लि...