मेरठ, जून 3 -- पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा पर्व मनाया जाता है। इस बार गंगा दशहरा पर्व 5 जून 2025 बृहस्पतिवार को मनाया जायेगा। पौराणिक मान्यता के अनुसार महाराज भागीरथ के कठोर तप के बाद इसी दिन भगवान शिव की जटाओं से मां गंगा का पृथ्वी पर आगमन हुआ था। ज्योतिषाचार्य विभोर इंदूसुत के अनुसार गंगा दशहरा पर गंगा स्नान का विशेष महत्त्व है। साथ ही इस दिन किए गए दान, पूजा पाठ उपासना आदि से भी बहुत पुण्य मिलता है। इस दिन अन्य तीर्थों में भी स्नान पूजन दान आदि किया जाता है। गंगा दशहरा पूरे वर्ष भर में पड़ने वाली विशिष्ठ सिद्ध तिथियों में से एक है। उनके अनुसार ज्येष्ठ शुक्ल दशमी तिथि 4 जून की रात 11 बजकर 54 मिनट पर ही आरंभ हो जाएगी और पांच जून को सूर्योदय से लेकर पूरे दिन रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...