भागलपुर, मई 21 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र में बुधवार को कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रकाश चंद्र गुप्ता ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि 27 मई को स्मार्ट सिटी विषय को लेकर नगर निगम क्षेत्र के प्रमुख नागरिकों की बैठक आयोजित की जाएगी। इसके अलावा 5 जून को क्रांति दिवस का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आज का समय और संपूर्ण क्रांति विषय पर संवाद का आयोजन किया जाएगा। साथ ही यह भी निर्णय किया गया कि सैंडिस कंपाउंड का नाम गांधी मैदान करने संबंध में मांग पत्र जिला प्रशासन और बिहार सरकार को दिया जाएगा और जय प्रकाश उद्यान में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा स्थापित किया जाय। बैठक में डॉ. मनोज कुमार, डॉ. उमेश प्रसाद नीरज, डॉ. देशराज वर्मा, बासुदेव भाई, संजय कुमार, वीणा सिन्हा,...