मऊ, जून 30 -- मऊ, संवाददाता। हेट स्पीच मामले में हुई सजा के खिलाफ अब्बास की तरफ से दाखिल अपील पर सोमवार को एमपी/एमएलए मामलों की विशेष न्यायाधीश एडीजे फास्ट ट्रैक कोर्ट राजीव कुमार वत्स की अदालत में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान हेट स्पीच मामले में सजा को लेकर दोनों पक्षों की बहस पूरी हो गई। इस दौरान अब्बास के अधिवक्ता ने अभियोजन पक्ष की दलील को लेकर जवाब दाखिल कर दिया। कोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस पूरी होने के बाद फैसले को लेकर पांच जुलाई की तिथि मुकर्रर किया। हेट स्पीच मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने 31 मई को सजा सुनाया था, जबकि सजा के बाद 1 जून को अब्बास अंसारी की विधान सभा सदस्यता रद्द हो गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...