बांदा, जनवरी 14 -- बांदा। संवाददाता पैलानी कस्बा चिल्ला मे बरमबाबा के चबूतरे में मोहनलाल के खेत के बगल मे बने रास्ते के पास कुछ लोगजुआ खेल रहे थे। इस जानकारी पर थाना पुलिस ने दबिश देकर पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 800 रुपये बरामद किये गए है। पुलिस ने बताया कि मनीष कुमार पुत्र कैलाश सोनकर चिल्ला से तलाशी में 150 रुपया, रवि पुत्र बाबूराम सोनकर निवासी ग्राम अमिलिया थाना भरुआसुमेरपुर जनपद हमीरपुर से 230 रुपया, कल्लू पुत्र लल्लू वर्मा निवासी चिल्ला से दो सौ रुपया, अशोक पुत्र मुन्नूलाल से 170 रुपया, रामकुमार सोनकर पुत्र पच्चूलाल से 50 रुपया यानि कुल 800 रुपया जामा तलाशी में मिला। वहीं माल फड़ से पांच सौ रुपया बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम का मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...