गोंडा, दिसम्बर 2 -- गोंडा, विधि संवाददाता। विधिक सेवाओं के प्रचार प्रसार के लिए तैनात किए गए पैरा लीगल वालेंटियर्स (पीएलवी) का एक दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार को वेंकटाचार्य सभागार में आयोजित किया जाएगा। अपर जिला जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव दानिश हसनैन ने मंगलवार को बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती व बस्ती के ढाई सौ से ज्यादा पैरा लीगल वालेंटियर्स शामिल होंगे। एडीजे के मुताबिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन व जनपद न्यायाधीश दुर्ग नरायन सिंह की अध्यक्षता में होगा। प्रशिक्षण के पीछे मंशा है कि पैरा लीगल वालेंटियर्स अपने कार्य में और दक्ष बनें। उन्हें राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। विभिन्न योजनाओं से पात्...