गौरीगंज, मार्च 12 -- अमेठी। संवाददाता ग्रामीण क्षेत्र की पांच जर्जर हो चुकी सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी। इसके लिए पीडब्लूडी के प्रस्ताव पर शासन ने 1.25 करोड़ की धनराशि स्वीकृत किया है। विभाग ने ठेकेदार के चयन की प्रक्रिया शुरू की है। जिले के ग्रामीण क्षेत्र की कई सड़कें जर्जर हो चुकी हैं। जिन पर चलना मुश्किलों भरा सफर साबित हो रहा है। ऐसी ही पांच सड़कों की मरम्मत के लिए सर्वेक्षण कराकर पीडब्लूडी विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा था। शासन ने इन सड़कों की मरम्मत के लिए 1.25 करोड़ का बजट मंजूर करते हुए पैसे जारी कर दिए हैं। मरम्मत की जाने वाली सड़कों में खरगीपुर सम्पर्क मार्ग पर 19.80 लाख खर्च किए जाएंगे। इसी तरह शिवगढ़-पलिया सम्पर्क मार्ग की मरम्मत पर 28.50 लाख, कस्तूरीपुर सम्पर्क मार्ग पर 26 लाख, खानजहान-बसहू मार्ग पर 21.50 लाख और मई...