उन्नाव, नवम्बर 20 -- उन्नाव। गुजरात में पुल गिरने की घटना के बाद शासन ने राज्यभर में जर्जर पुलियों की जांच कराई थी। जांच में उन्नाव की पांच पुलियां बेहद खराब हालत में मिलीं। अब इन्हें नए सिरे से बनाने के लिए सात करोड़ 85 लाख रुपये का बजट जारी किया गया है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने रिपोर्ट में बिरियागाढ़ा संपर्क मार्ग पर बनी पुलिया, चौड़ा का पुरवा मार्ग की पुलिया, गोझीहार कटरा तरौना के बीच बेतवा नाले की पुलिया, पुरवा के गिलसहामऊ-कालूखेड़ा मार्ग पर पुलिया और शाहपुर नहरी पटरी की क्षतिग्रस्त पुलिया को प्राथमिकता में रखा था। पीडब्ल्यूडी की रिपोर्ट के आधार पर शासन ने इन पांचों पुलियों के पुनर्निर्माण की मंजूरी दे दी है। पीडब्ल्यूडी प्रांतीयखंड के एक्सईएन हरदयाल अहिरवार ने बताया कि निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है। जल्द टेंडर प्रक्रिया शुरू ...