सीवान, मई 10 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। पाकिस्तान के साथ बनते-बिगड़ते रिश्तों के बीच पिछले दिनों बड़े पैमाने पर हुए आतंकवादी हमले के बाद पूरा देश पाकिस्तान के खिलाफ उठ खड़ा हुआ है। क्या आम और क्या खास, सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि कब हमारे सैनिक पाकिस्तान की घृणित कार्रवाई के खिलाफ उसे पूरी तरह से सबक सिखा देते हैं। हर कोई का गुस्सा व नफरत अपने-अपने तरह का है। बहरहाल, सुरक्षा कारणों को लेकर ट्रेन व बसों में भी चौकसी बढ़ा दी गई है। शहर के मजहरुलहक बस स्टैंड, तरवारा मोड़ बस स्टैंड, बबुनिया मोड़ व सिसवन ढाला स्थित टैक्सी स्टैंड में सवारी पकड़ने आए लोगों से जब इस बारे में उनकी राय पूछी गई तो अचानक से सवारियों से इतर कई अन्य लोग भी आकर खड़े हो गए। पटना के लिए बस पकड़ने आए रोहित कुमार ने बताया कि यात्रा के दौरान अपनी सुरक्षा तो जरूरी है,...