आजमगढ़, जुलाई 26 -- आजमगढ़, संवाददाता। नगर कोतवाली की पुलिस ने शुक्रवार की रात शहर के ठंडी सड़क स्थित बांध से पांच अंतर्जनपदीय चोरों को पकड़ा। उनके पास से सोने-चांदी के करीब 10 लाख के चोरी के जेवर और 31500 रुपये नकद बरामद हुए। पुलिस ने चोरी की चार घटनाओं का खुलासा किया। बदमाशों ने दिल्ली में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर शहर के डंठी सड़क से अंकित वर्मा, विशाल चौहान, रोशन गुप्ता निवासी लौदा ईमादपुर थाना मेंहनगर, विजय सेठ उर्फ कोमल और पवन सेठ निवासी कस्बा मेंहनगर को पकड़ा। घटना का खुलसा करते हुए एसपी सिटी मधुवन कुमार सिंह ने बताया कि पांच लोगों का गिरोह है। विशाल और अंकित शहर में घूमकर रेकी करते हैं। ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देते थे। चोरी के रुपये आपस में बांट लेते थे। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के...