बहराइच, मई 23 -- बहराइच,संवाददाता। बेसहारा बच्चों को कानूनी पहचान व सामाजिक कल्याण तक उनकी पहुंच को सुगम बनाने को लेकर साथी अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान पांच चरणों में संचालित किया जाएगा। इसको सफल बनाने को लेकर सिविल कोर्ट मीटिंग हाल में न्यायिक अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने बैठक कर रूपरेखा तय की है। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि अभियान को चार चरणों में पूर्ण किया जाना है। प्रथम चरण में समिति का गठन व ओरियनटेशन के सत्र का आयोजन, द्वितीय चरण में आधार कार्ड से वंचित निराश्रित बच्चों का सर्वेक्षण एवं पहचान, तृतीय चरण में आधार पंजीकरण शिविर और सुसंगत आवेदन प्रस्तुत किया जाना और चौथे चरण में उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण को सूचना प्रेषित किया जाना है। सीएमओ ने बताया कि एक वर्ष त...