गढ़वा, अगस्त 16 -- रमना। थानांतर्गत मड़वनिया गांव में शुक्रवार रात अज्ञात चोरो ने पांच घरों में ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी की इस घटना में ललिता देवी के घर से टॉप, छुछिया, पाजेब, पायल सहित लगभग पचास हजार रुपए मूल्य की आभूषण की चोरी हुई है। वहीं ललिता कुंवर के घर से झुमका, झाल्ली वाला टॉप, लॉकेट, छुछिया, पाजेब सहित लगभग 75 हजार रुपए मूल्य केआभूषण की चोरी हुई है। वहीं कुतुबुद्दीन अंसारी के घर से दस हजार रुपया नकद व रमेश बियार व सीता देवी के घर से एक-एक मोबाइल की चोरी हुई है। चोरी के शिकार हुए पीड़ित ग्रामीणों ने थाना में आवेदन देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...