गिरडीह, दिसम्बर 23 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय थाना क्षेत्र के दासडीह पंचायत के भोगतिया लोहारी और लोहारी गांव में चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोड़कर पांच घरों में चोरी का प्रयास किया। हालांकि चोरों को सामान चुराकर ले जाने में सफलता नहीं मिली। सोमवार की सुबह भुक्तभोगी जब उठे तब उन्होंने घर का ताला टूटा हुआ देखा जिसके बाद सभी लोग हो हल्ला करने लगे। भुक्तभोगियों का हो हल्ला-सुनकर अन्य ग्रामीण जुटे। भुक्तभोगियों ने घटना की जानकारी गांडेय पुलिस को दी। सूचना मिलने पर गांडेय पुलिस भुक्तभोगियों के घर पहुंची और घरों का निरीक्षण किया। साथ ही आस- पास के ग्रामीणों से पूछ-ताछ भी की। जानकारी के अनुसार, चोरों ने लोहारी गांव के मुकेश मंडल के घर से सीलिंग फैन और वितो साह के घर साईकिल की चोरी कर ली वहीं चोरों को रामचंद्र साह के दो घर और भोगतिया लोहारी गांव...