बरेली, अगस्त 3 -- बरेली के बार्डर के पास कुल्छा खुर्द के पेट्रोल पंप के पास कांवड़ियों के ठहरने व भोजन को प्रशासन का पंडाल लगा है। पंडाल के नजदीक स्वास्थ्य विभाग का कैंप लगा है। सावन के अंतिम सोमवार को जलाभिषेक करने को कांवड़िये हरिद्वार से गंगाजल लेकर जा रहे थे। डाक कांवड़ व बैकुंठी कांवड़ लेकर जा रहे कांवड़ियों के पैरों के सूजने एवं छाले पड़ने के बाद भी मंदिरों की ओर बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के कैंप में घायल व बीमार कांवड़िये इलाज को पहुंचे। सीएचसी की टीम ने कांवड़ियों का उपचार कर दवाएं दीं। फार्मेंसिस्ट विनय भदौरिया ने बताया दोपहर तीन बजे से शाम आठ बजे तक 72 कांवड़ियों का कैंप में उपचार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...