बस्ती, दिसम्बर 22 -- बस्ती। 33 केवी मालवीय रोड से पोषित रौता चौराहा फीडर की विद्युत आपूर्ति सोमवार को दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक बाधित रहेगी। सरस्वती पेट्रोल पंप स्थित ट्रांसफार्मर के पास इस दौरान नया पोल लगाने का कार्य कराया जाएगा। यह जानकारी अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड सदर शुभम पांडेय ने दी। उन्होंने बताया कि उक्त ट्रांसफार्मर रौता चौराहा फीडर से जुड़ा है। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता समय से पानी आदि का प्रबंध कर लें, जिससे उन्हें किसी प्रकार की समस्या न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...