चम्पावत, जुलाई 23 -- चम्पावत की पांच गोशालाओं में सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके लिए डीएम ने अनटाइड फंड से 4.50 लाख रुपये दिए गए हैं। इस धनराशि से कैटल लिफ्टिंग मशीनों की खरीद की जाएगी। चम्पावत जिले में संचालित गोशालाओं की स्थिति को सुधारने के लिए प्रशासन ने पहल की है। डीएम मनीष कुमार ने अनटाइड फंड से 4.50 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं। इस धनराशि से पांच अड़गड़ और पांच कैटल लिफ्टिंग मशीनों की खरीद की जाएगी। बीते दिन पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक में गोसदन संचालकों ने सुविधा उपलब्ध कराई थी। जिसके बाद गर्ग ऋषि गो सेवा समिति किमाड़, पाटी नित्य आश्रम गो सेवा समिति, कालाझाला टनकपुर, मां पूर्णागिरि गोशाला, गरसाड़ी, पाटी मां कामधेनु सेवा समिति, मडलक लोहाघाट और भारद्वाज गो सेवा समिति, थपलागूंठ को एक-एक अड़गडा और कैटल लिफ्टिंग मशीन दी जाएगी। इन ...