सीतामढ़ी, जून 23 -- शिवहर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बदलते मौसम में जलवायु आधारित खेती को बढ़ावा देने के लिए जिले में विशेष पहल गयी है। ताकि जलवायु आधारित खेती करने से कम लागत में किसान ज्यादा उपज प्राप्त कर सकें। इसको लेकर पायलट प्रोजेक्ट के तहत कृषि विज्ञान केन्द्र शिवहर द्वारा जिले के पांच नए गांवों को चयनित किया गया है। जिसमें शिवहर प्रखंड के खैरवादर्प , डुमरी कटसरी प्रखंड के नयांगांव एवं पुरनहिया बसन्तपट्टी तथा तरियानी प्रखंड के विसम्वरपुर तथा रेवासी गांव शामिल है। चयनित गांवों को पायलट प्रोजेक्ट के तहत शामिल करने का प्रस्ताव कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय को भेजा गया है। स्वीकृति मिलने के बाद चयनित गांवों के किसान धान सहित अन्य फसलों की खेती कृषि विज्ञान केंद्र शिवहर के वैज्ञानिकों की देखरेख में जलवायु परिवर्तन...