फरीदाबाद, नवम्बर 11 -- फरीदाबाद।थाना सेक्टर-58 पुलिस ने राम नगर सेक्टर-56 में छापेमारी कर 40 किलो पटाखे व लगभग 29 किलो कच्चा माल बरामद किया है। इसके अलावा दो आरोपियों को भी पकड़ा है। यह बिना अनुमति के लिए शादी समारोह में चलाने के लिए पटाखे बना रहे थे। पुलिस को इस संबंध में गुप्त सूचना मिली थी। उसके आधार पर छापेमारी की थी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि काबू किए गउ आरोपियों में जान मोहम्मद (25) व अलताफ वासी असलातपुर गाजियाबाद का नाम शामिल है। जिनसे पूछताछ में सामने आया कि उनके गांव का ही एक अन्य व्यक्ति इस मकान में शादी विवाह में प्रयोग किए जाने वाले पटाखे बनाने का काम करता है, जिसने आरोपितों को पटाखे बनाने के लिए दो दिन पहले ही गांव से यहां पर बुलाया था। --- हत्यारोपी को गिरफ्तार किया फरीदाबाद। अपराधा शाखा सेक्टर-65 ने हत्या के मामले फरार चल ...