बलिया, दिसम्बर 2 -- बलिया। टीचर्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया की आपात बैठक सोमवार को हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि पांच दिसम्बर को दिल्ली मे होने वाले धरना प्रदर्शन अगली तिथि निर्धारित होने तक स्थिगित कर दिया गया है। तय होने तक स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह औऱ जिलामंत्री डॉ. राजेश पाण्डेय ने देते हुए बताया कि कार्यक्रम के स्थगन का मुख्य कारण रामलीला मैदान स्थल, जहां धरना करने की अनुमति प्राप्त हुई थी l उसे रूस के राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे के दृष्टिगत उस अनुमति को दिल्ली सरकार द्वारा रद्द कर दिया गया है। दिल्ली सरकार द्वारा अन्यत्र स्थान उपलब्ध कराया जा रहा था। लेकिन लाखों शिक्षकों के लिए वह स्थान छोटा था। ऐसे में धरना अगली तिथि तक स्थगित कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...