बोकारो, नवम्बर 3 -- बोकारो। सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा प्रदेश कमेटी के आह्वान पर रविवार को बोकारो सेक्टर 5 स्थित पुस्तकालय मैदान में जिले के सहायक अध्यापकों की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह ने की। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी 5 नवंबर को राज्य के नगर विकास व उच्च शिक्षा मंत्री सुदीव्य कुमार सोनू के आवास का घेराव किया जाएगा। इस आंदोलन में बोकारो समेत आसपास के जिलों के शिक्षक गिरिडीह के झंडा मैदान में जुटेंगे। बैठक में यह तय किया गया कि समान कार्य के लिए समान वेतन, सीटेट को टेट के समकक्ष मान्यता, सहायक आचार्य पद पर शामिल होने का अवसर सहित अन्य जैसी मांगों को लेकर आंदोलन को और तेज किया जाएगा। जिलाध्यक्ष सिंह ने कहा कि चुनाव से पहले स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने वादा किया था कि सहायक अध्यापक...