बक्सर, जुलाई 8 -- कृष्णाब्रह्म, निज प्रतिनिधि। पटना-बक्सर फोरलेन के किनारे चलने वाले लाइन होटलों व चाय-पान की दुकानों में धड़ल्ले से शराब की बिक्री हो रही है। इसका ज्वलंत उदाहरण मंगलवार की दोपहर कृष्णाब्रह्म थाना से महज 04 सौ मीटर की दूरी पर स्थित एक चाय दुकान पर देखने को मिला। धरहरा बाजार में स्थित एक चाय दुकान से पुलिस ने न केवल 05 केन बीयर बरामद किया, बल्कि उसके संचालनकर्ता दुकानदार को भी गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि दूरभाष पर गुप्त सूचना मिली कि फोरलेन के किनारे स्थित धरहरा बाजार में एक चाय की दुकान है, जहां शराब की बिक्री हो रही है। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस की टीम दलबल के साथ फौरन रेखांकित स्थान पर धावा बोल दिया। पुलिस के जवानों को देख दुकानदार माजरे को समझ गया और वहां से भागने की जुगत में लग गया। लेकिन, पहले से मुस्तैद थाने...