अमरोहा, जनवरी 2 -- अमरोहा। शांति कुंज हरिद्वार के संयोजन में जिले का भ्रमण कर रही ज्योति कलश यात्रा का गुरुवार को समापन हो गया। समापन पर शहर में दो स्थानों पर पांच कुंडीय यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ के बाद यात्रा को मुरादाबाद के लिए प्रस्थान कराते हुए कांठ में मुरादाबाद के गायत्री परिजनों को सौंपा गया। यात्रा से जिले में गायत्री परिवार द्वारा जनजागरण किया गया। बच्चों में अच्छे संस्कार डालने, कुरीतियों को मिटाने, पर्यावरण को शुद्ध करने आदि विभिन्न बिंदुओं पर लोगों को जानकारियां दी गईं। विद्यालय में बच्चों के चरित्र निर्माण पर जोर दिया गया। यात्रा ने जिले में 22 दिन तक भ्रमण किया। इस दौरान शिशुपाल सिंह चौहान, संयुक्ता चौहान समेत गायत्री परिवार से जुड़े सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...