सुपौल, जून 5 -- जदिया। अखिल विश्व गायत्री परिवार जदिया के द्वारा अपने स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने एवं फुलकहा में मंदिर निर्माण के एक वर्ष पूरे होने को लेकर गुरुवार को पांच कुण्डीय गायत्री यज्ञ का आयोजन होगा। इस बाबत गायत्री परिवार से जुड़े श्रद्धालुओं ने बताया कि यज्ञ से पहले अलसुबह प्रभातफेरी एवं शाम में दीप महायज्ञ का भी आयोजन किया गया है। गायत्री मंदिर परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम की सफलता को लेकर सभी श्रद्धालु जुटे हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...