अयोध्या, जनवरी 21 -- अयोध्या। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा गौरव ग्रोवर ने पांच की गिरफ्तारी के लिए दस-दस हजार रूपये का इनाम घोषित किया है। तारून थाना क्षेत्र के जानलेवा हमला और बलवा मामले में फरार सौरभ मिश्रा पुत्र अजय प्रकाश मिश्रा निवासी भुवनेश्वर तिवारी का पुरवा पिछौरा थाना तारून,अर्पित तिवारी पुत्र संतोष तिवारी निवासी सरायरघुनाथ थाना तारून,आदर्श वर्मा पुत्र ओमप्रकाश वर्मा निवासी इच्छई तिवारी का पुरवा फतेहपुर कमासिन थाना तारून व शेखर गौतम पुत्र देवीचरन निवासी सोहावल चौराहा थाना रौनाही और पूराकलंदर थाना क्षेत्र के एक लूट के मामले में फरार प्रखर रावत उर्फ टेनिस पुत्र छोटे लाल निवासी टोनिया बिहारीपुर थाना पूराकलन्दर के खिलाफ पुरस्कार घोषित हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...