श्रावस्ती, जून 27 -- इकौना। नगर पंचायत इकौना में कोर टीम की ओर से शुक्रवार को इकौना बाजार में सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान 5.40 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पाद बरामद किया गया। इस पर संबंधित दुकानदार से 1350 रुपए जुर्माना वसूल किया गया। साथ ही दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी गई। अधिशाषी अधिकारी सतीश कुमार ने लोगों को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान की जानकारी देकर उपयोग न करने को कहा। इस मौके पर अमित गुप्ता, आलोक कुमार, लिपिक रितेश कुमार, ओम प्रकाश गुप्ता, संदीप जायसवाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...