लखनऊ, अक्टूबर 3 -- लखनऊ, संवाददाता। कृष्णानगर पुलिस ने गुरुवार को गंगाखेड़ा रेलवे अंडर पास से बाइक से जा रहे तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने पांच किलो गांजा भी बरामद किया है। कृष्णानगर कोतवाली प्रभारी पीके सिंह ने बताया कि पकड़े गए तस्करों की पहचान कुशीनगर के जवही मलही मुस्तकीम निवासी कलीमुद्दीन उर्फ कलाम, उन्नाव के तकीनगर निवासी फिरोज खान व कृष्णनगर के दामोदरनगर निवासी शमशुल्ला के रूप में हुई है। तीनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...