सीतामढ़ी, सितम्बर 6 -- सोनबरसा। एसएसबी 51वीं बटालियन कन्हौली के जवानों ने शुक्रवार को भारी मात्रा में गांजा के साथ एक बाइक सवार नेपाली तस्कर को पकड़ने में सफलता पाई है। पकड़े गए तस्कर की पहचान नेपाल के सर्लाही जिला के मंगलवा थाना क्षेत्र के गोरईता गांव वार्ड 10 निवासी राम बाबू साह के पुत्र राजेन्द्र साह के रुप में की गई है। कम्पनी कमांडर इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर नेपाल से गांजा लेकर भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश करने वाला है। इसी क्रम में पीलर संख्या 330 कन्हौली पैट्रौल पम्प के समीप सहायक उप निरीक्षक सुरेश कुमार, मुख्य आरक्षी महेश कुमार यादव, मुकेश कुमार, आरक्षी विकास कुमार व मुकेश ने नेपाल से आ रहे हीरो ग्लैमर बाइक बिना नंबर के रोका और तलाशी ली। इसमें पीठ पर काला बैग में पांच किलो 300 ग्राम गंजा पाया...