बांका, फरवरी 21 -- कटोरिया। कटोरिया पुलिस ने बुधवार अहले सुबह छापेमारी कर क्षेत्र में संचालित हो रही ऑनलाइन गेमिंग सट्टेबाजी का पर्दाफाश करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 3 सट्टेबाज को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उनके पास से 5 ज़न्दिा कारतूस के अलावा ऑनलाइन गेमिंग सट्टेबाजी से जुड़े 50 से अधिक एटीएम व बैंक खाता एवं 9 मोबाईल भी बरामद की है। इस अभियान का नेतृत्व थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय कर रहे थे। गिरफ्तार कटोरिया थाना के बड़वासनी गांव के देवचन्द्र यादव का पुत्र राजेश यादव व पंकज यादव एवं परमेश्वर यादव का पुत्र जुगल किशोर बताए गए हैं। मामले को लेकर गुरुवार को एसडीपीओ बेलहर राजकिशोर कुमार ने इंस्पेक्टर बबलू कुमार एवं थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय के साथ कटोरिया थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। बताया गया कि मंगलवार देर रात थानाध्यक्ष को गु...