बागपत, नवम्बर 29 -- बागपत। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक वेतनभोगी कर्मचारी सहकारी ऋण समिति बागपत की बैठक शनिवार को जाट भवन में हुई। समिति के सचिव डा. जितेंद्र नैन ने ने समिति का वित्तीय वर्ष 2024-25 का लेखा जोखा प्रस्तु किया। समिति का कुल शुद्ध लाभ 2,3,312 है, जोकि अन्य निधियां में निवेश करते है। 7,8,234 रुपये समिति के सदस्यों को छह प्रतिशत ब्याज की दर से जमा अंशधन पर देने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। अधिकत्म दायित्व पांच करोड़ स्वीकृत किया गया। बैठक में मांडलिक मंत्री डा. पदम सिंह, उत्तर प्रदेश शिक्षक संघ के डायरेक्टर जितेंद्र तोमर, सतीश कुमार, सुदेश देवी, सोनिया पांचाल, प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...