संतकबीरनगर, अगस्त 15 -- संतकबीरनगर, राहुल राय। नगर पालिका खलीलाबाद को बहुत जल्द नए भवन की सौगात मिलेगी। पिछले दिनों शासन को भेजे गए प्रस्ताव को स्वीकृति मिल गई है। इसके लिए पांच करोड़ रूपए भी जारी हो गया है। इससे अत्याधुनिक सुविधाओं और संशाधनों से सुसज्जित भवन बनेगा। जिलाधिकारी आलोक कुमार ने इसके लिए नई जमीन चिन्हित कराने की प्रक्रिया को शुरू करा दिया है। पूर्व में नपा भवन के लिए पुरानी तहसील के भूमि को ही प्रस्तावित किया गया था। लेकिन जिलाधिकारी ने इस कार्यालय का निर्माण भी सिविल लाइन एरिया में ही कराए जाने का निर्णय लिया है। जल्द ही इसकी भूमि चिन्हित हो जाएगी। खलीलाबाद नगर पालिका परिषद का सीमा विस्तार तो कई बार हुआ। आबादी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। योजनाओं का भार, कार्यालय में कर्मचारियों की संख्या में भी वृद्धि भी हो रही है। लेकिन भ...