बलिया, जनवरी 1 -- बलिया। जन समस्यायों के त्वरित, समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए हर माह में दो दिन तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। साल 2026 में आयोजित होने वाले समधान दिवस के लिए जिला प्रशासन की ओर से रोस्टर जारी किया गया है। इसके मुताबिक एक साल में अलग-अलग तहसीलों में कुल 32 सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन होगा। इनमें से 24 में जिलाधिकारी तथा अन्य आठ में मुख्य विकास अधिकारी शामिल होंगे। नये साल का पहला समाधान दिवस पांच जनवरी को सदर तहसील में तथा दूसरा 17 जनवरी को बेल्थरारोड में आयोजित किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...