लखनऊ, नवम्बर 7 -- मुख्यमंत्री के निर्देश पर तेज हुई कार्रवाई गोमती नगर में ही 300 से ज्यादा मकान बनने की तैयारी लखनऊ, विजय वर्मा लखनऊ में भूमाफियाओं के कब्जे से छुड़ाई गई जमीनों पर अब गरीबों के लिए आवास बनेंगे। मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद एलडीए ने एक और बड़ा कदम उठाया है। इस बार पांच नए भूमाफियाओं की संपत्तियों को चिन्हित कर उन पर 500 से ज्यादा आवासीय इकाइयां बनाने की तैयारी है। गोमती नगर में बनेगा सबसे बड़ा आवासीय प्रोजेक्ट एलडीए के मुताबिक सबसे बड़ा प्रोजेक्ट गोमती नगर क्षेत्र में प्रस्तावित है, जहां करीब 300 से ज्यादा मकान बनाए जाएंगे। यह पूरी जमीन एक भूमाफिया से वापस ली गई है, जिसने धोखाधड़ी करके एलडीए की कई संपत्तियों पर कब्जा जमा लिया था। जांच में यह साबित हो चुका है कि उसने फर्जी दस्तावेजों के जरिए जमीन हड़पी थी। अब प्राधिकरण न...