उन्नाव, नवम्बर 24 -- उन्नाव। स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति जांचने एसीएमओ डॉ. हरिनंदन प्रसाद सोमवार को बांगरमऊ सीएचसी पहुंचे। यहां उन्होंने मरीजों से उन्हें मिल रहे उपचार के बारे में जानकारी ली। इसदौरान उन्होंने टीकाकरण की खराब प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए। इसमें सुधार लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही लापरवाही बरतने वाली किरन देवी, रामश्री, ममता, अर्पणा, शबीना समेत पांच एएनएम को चेतावनी पत्र जारी किया गया। एसीएमओ ने बताया कि जिम्मेदारों को व्यवस्थाओं में जल्द सुधार लाने के निर्देश दिए गए हैं। अस्पताल प्रशासन द्वारा एनेस्थेटिक चिकित्सक को तैनात करने की मांग की गई है। जिसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...