सहरसा, नवम्बर 25 -- महिषी। विभागीय निर्देश के तहत महिषी पीएसएस से जुड़े पांच बिजली बिल बकायेदार उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया गया। कार्रवाई जेई नीलेश भारती के नेतृत्व में की गई। टीम ने क्षेत्रों का निरीक्षण कर बकाया राशि न चुकाने वाले उपभोक्ताओं की आपूर्ति तत्क्षण बंद कर दी। इस दौरान मानव बल मृत्युंजय खां, राजेश झा, राजेश शर्मा, कौशल झा, रौशन सिंह सहित अन्य कर्मी मौजूद थे। विभाग ने कहा है कि लंबित बिलों का भुगतान नहीं होने पर आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...