फतेहपुर, दिसम्बर 28 -- फतेहपुर। जिले में संचालित ईट भट्ठों द्वारा विनिमयन शुल्क लंबे समय से नहीं जमा किया गया है। पूर्व में भी डीएम के द्वारा ईट भट्टा के संचालकों को निर्देशित किया जा चुका है। रविवार को एसडीएम सदर अनामिका श्रीवास्तव के नेतृत्व में खान अधिकारी राजस्व टीम के साथ कई भट्टो का निरीक्षण करने पहुंच गए। जहां पर मुत्तौर के होमर बिक्र फील्ड, सैबसी के सुभाष, सिंधाव के हेलाल, सूर्या, एमएस न्यूमामा बिक्र फील्ड का विनिमयन शुल्क जमा नहीं पाया गया। पांचो भट्टो को पुलिस अभिरक्षा में सौंपा गया है। एसडीएम ने बताया कि मिट्टी कटाई, ईट पथाई व कच्ची ईट निर्माण पर रोक लगाई गई है। शुल्क जमा करने के बाद निर्माण करा सकेंगे। यहां नायब तहसीलदार सदर रजनीश, राकेश वर्मा समेत लोग रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...