फरीदाबाद, जून 14 -- फरीदाबाद। जलभराव की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम प्रशासन ने शनिवार को शहर के अलग-अलग पांच इलाकों में नालों की सफाई का अभियान चलाया। उपायुक्त विक्रम सिंह ने लोगों से नालों में कूड़ा-कचरा न डालने की अपील की है, ताकि नालों में कचरे की वजह से पानी का बहाव अवरूद्ध न हो। जिला प्रशासन की देखरेख में निगम प्रशासन द्वारा शनिवार को सेक्टर-20, सेक्टर-48, संजय कॉलोनी, बड़खल सहित कई संवेदनशील क्षेत्रों में नालों की सफाई के लिए अभियान चलाया। उपायुक्त ने बताया कि बरसात के मौसम में जलभराव की स्थिति को रोकने के लिए प्रशासन ने प्रमुख नालों की सफाई, अतिक्रमण हटाने और पंपिंग स्टेशन की क्षमता वृद्धि के लिए काम करवाया जा रहा है। ये कार्यक्रम नगर निगम की देखरेख में करवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अवैध निर्माणों के कारण जहां जल निकासी ...