पाकुड़, जुलाई 10 -- पाकुड़। प्रतिनिधि नगर थाना पुलिस ने विभिन्न मामले में फरार चल रहे पांच आरोपी को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। सभी आरोपी के खिलाफ नगर थाना में अलग-अलग मामला दर्ज है। पुलिस ने छापेमारी करते हुए थाना क्षेत्र के गोसाईपुर गांव निवासी कपुरचंद्र हेम्ब्रम को गिरफ्तार किया है। इसी तरह नगर थाना क्षेत्र के नामूपाड़ा निवासी कुतुबुद्दीन शेख, रूबेल शेख, रॉयल शेख व ममताज बीबी के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। केस दर्ज होने के बाद से फरार चल रहे थे। पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...