लखीसराय, मार्च 17 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। वीडियो बनाकर गत शनिवार को होली के दिन रात में बिहार सरकार को शराब के नशे में गाली गलौज करने तथा वायरल करने के आरोप को लेकर स्थानीय पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार करके रविवार को माननीय न्यायालय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ सह विशेष उत्पाद न्यायाधीश लखीसराय भेज दिया। थानाध्यक्ष भगवान राम की अगुवाई में एसआई आदित्य कुमार, राम बाबू आदि ने पुलिस बलों के साथ एक घर में छापेमारी की। ये आरोपी स्वयं ही विडियो बनाकर सोशल मिडिया पर वायरल कर रहे थे। थानाध्यक्ष ने इन्हें देखा और नया टोला के संपर्क सड़क पर घूम रहे एक आरोपी गिरफ्तार किया। उसके मोबाइल को देखा गया जो फेसबुक पर लोड हो गया था। आरोपी युवक ने भागने की कोशिश की थी और पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसके आधार पर अन्य चार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लि...