मोतिहारी, अप्रैल 11 -- बंजरिया। बंजरिया पुलिस ने गुरुवार की रात एस ड्राइव चलाकर अलग अलग जगहों से विभन्नि मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी की गिरफ्तारी शराब एवं वारंटी मामले में हुई हैं। जिसे शुक्रवार को न्यायायिक हिरासत भेज दिया है। शराब मामले में कई महीनों से फरार चल रहे झखिया पंचायत के अनिल कुमार पिता उपेन्द्र सहनी , जगदेव साह पिता मंगल साह को अजगरी पंचायत के पकड़िया गांव ,चैलाहा पंचायत के विजय महतो पिता राजेन्द्र महतो को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है । जबकि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सत्तन सहनी पिता पराऊ सहनी को शराब मामले में लखौरा से गिरफ्तार किया है । वहीं वारंटी मैदान चौधरी को अजगरी मठ से गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस...