देहरादून, जून 26 -- देहरादून। सरकार ने गुरुवार को पांच आईएएस के कार्यों में फेरबदल किया है। मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद कार्मिक विभाग के संयुक्त सचिव राजेंद्र पतियाल ने यह आदेश किए हैं। सचिव रणवीर सिंह चौहान से परियोजना निदेशक नमामि गंगे हटा दिया है, गन्ना, चीनी, राज्य संपत्ति विभाग और महानिदेशक कृषि एवं उद्यान उन पर यथावत रहेंगे। हाल ही टिहरी की जिलाधिकारी बनाई गई नितिका खंडेलवाल को जिला विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त जिम्मा दिया है। इसके साथ ही अपर सचिव गौरव कुमार को सूचना प्रौद्योगिकी, सुराज एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी, प्रबंध निदेशक हिल्ट्रान, आईएएस विशाल मिश्रा को परियोजना निदेशक नमामि गंगे और अपर सचिव अपूर्वा पांडेय को निदेशक स्वजल का अतिरिक्त दायित्व सौंपा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...