हल्द्वानी, अगस्त 27 -- कालाढूंगी। विद्युत विभाग की टीम ने बुधवार को कालाढूंगी क्षेत्र में अवैध विद्युत कनेक्शनों पर छापेमारी की। इस दौरान पांच उपभोक्ताओं को विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा। विभागीय अधिकारियों ने मौके पर ही अवैध कनेक्शन काटे। उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसडीओ दीपक पाठक ने बताया कि एई अमित आर्य के नेतृत्व में शाहिद खान, किशोर चंद्र, राजेश कुमार, चरणजीत कौर और भुवन बधानी के घरों में मीटर से छेड़छाड़ की पुष्टि हुई। इसके फलस्वरूप उनका विद्युत कनेक्शन काट दिया गया है। अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...