दरभंगा, जनवरी 29 -- कुशेश्वरस्थान पूर्वी। कुशेश्वरस्थान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गत 27 जनवरी की शाम फकदौलिया गाछी में छापेमारी कर सचिन यादव को देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया। थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि समकालीन अभियान के दौरान गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी किसी घटना को अंजाम देने वाले हैं। इसी को लेकर फकदौलिया गाछी में पुलिस ने छापेमारी की और वहां से सचिन यादव, अमरजीत राय, मनन सिंह, शिव साह एवं कुंदन पासवान को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि एक बिना नंबर की बाइक, एक देसी कट्टा, एक कारतूस, एक सोने की चेन, एक जोड़ी कान की बाली तथा चार मोबाइल फोन मौके से बरामद किये गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...