आगरा, जुलाई 21 -- आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि ने बीडीएस का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। विवि बीडीएस की परीक्षा नोडल केन्द्र पर कराएगा। पांच अगस्त से करायी जाने वाली परीक्षा दो नोडल केन्द्रों पर करायी जाएगी। परीक्षा बीडीएस के तृतीय और चतुर्थ वर्ष के छात्रों की करायी जाएगी। इसमें केडी डेंटल कॉलेज-मथुरा, रामा डेंटल कॉलेज-कानपुर और डीजे डेंटल कॉलेज, मोदीनगर के छात्र शामिल होंगे। 25 अगस्त तक चलने वाली परीक्षा में केडी डेंटल कॉलेज, रामा डेंटल कॉलेज के छात्र बीएसए कॉलेज मथुरा में परीक्षा देंगे। वहीं डीजे डेंटल कॉलेज, मोदीनगर के छात्रों के लिए दिगंबर जैन कॉलेज, बरौत, बागपत को केन्द्र बनाया गया है। परीक्षा एक पाली में सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक करायी जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...