पीलीभीत, सितम्बर 21 -- पीलीभीत। संवाददाता तीसरे चरण में पांच अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान और 11 से 31 अक्टूबर तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। डीएम ज्ञानेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की समीक्षा में सीएमओ डा.आलोक कुमार ने बताया कि तृतीय चरण पांच अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलेगा। इसके बाद 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक दस्तक अभियान चलाया जायेगा। सीएमओ ने कहा कि आमजन को पानी उबालकर पीने अथवा सरकारी नल से पानी पीने के लिए प्रेरित किया जाए। बैठक में पंचायतीराज द्वारा किये गये कार्य झाडी कटिंग, जल निकासी, साफ सफाई आदि, कम गहराई वाले हैण्डपम्प के पानी का प्रयोग करने वाले परिवारों की संख्या, शहरी विकास के अन्तर्गत फोगिंग, एंटी लार्वा का छिडकाव, कृषि विभाग द्वारा चू...